पुणे: भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को कहा कि कड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विशेषकर टेस्ट मैच और 50 ओवर के प्रारूप में खिलाड़ियों के चयन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग पैमाना नहीं हो सकती। धोनी ने कहा कि इस लुभावनी टी20 लीग को उभरती हुई प्रतिभा को पहचानने के लिए अच्छे मंच से बेहतर कुछ नहीं कहा जा सकता।
श्रीलंका के खिलाफ कल यहां होने वाले पहले टी20 से पूर्व धोनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि आईपीएल ऐसा मंच है जहां आपको प्रतिभा मिलती है। इसके बाद आप घरेलू सत्र में उन पर नजर रखते हो और देखते हो कि वे कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल में आप काफी चीजों से बच सकते हो। लेकिन मुझे नहीं लगता कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट या 50 ओवर के क्रिकेटर को चुनना सही होगा।’ धोनी अप्रैल-मई में आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की अगुआई करेंगे जिसका घरेलू मैदान यहां गाहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ का अंतरराष्ट्रीय मैदान
comment closed