ज्यूस ने निकाला कोकाकोला-पेप्सी का रस, टॉप 5 ब्रांड से बाहर
By dsp On 29 Jul, 2016 At 11:17 AM | Categorized As अर्थ जगत | With 0 Comments

 

pepsi-cocacola-real-slice_28_07_2016

नई दिल्ली। कोल्डड्रिंक्स के प्रति ग्राहकों को रुझान बदल रहा है। एक समय था जब कोकाकोला और पेप्सी बाजार पर राज करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आधुनिक रिटेल स्टोर्स पर बिकने वाली ब्रांड में कोकाकोला और पेप्सी टॉप-5 से बाहर हो गए हैं। इनका स्थान रियल, स्लाइस और ट्रॉपीकाना जैसे ज्यूस ड्रिंक्स ने ले लिया है। 2016 के पहले छह माह तक के आंकड़ों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है।

जानकारों के मुताबिक, भारत समेत पूरी दुनिया में लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं। कोकाकोला और पेप्सी का आधुनिक रिटेल स्टोर्स पर पिछड़ना इसी का संकेत है। अन्य कोल्डड्रिंक्स की तुलना में ज्यूस ड्रिंक्स चार से छह फीसदी ज्यादा तेजी से बिजनेस कर रहे हैं।

यह रिपोर्ट केवल आधुनिक रिटेल स्टोर्स पर आधारित है। अधिकारियों के मुताबिक, हो सकता है कि अन्य स्थानों पर कोक की बिक्री ज्यादा हो।

पूरी कहानी आंकड़ों की जुबानी

– 2013 में आधुनिक रिटेस स्टोर्स पर बिक्री के मामले में पेप्सी शीर्ष पर था। तब कुल बिक्री में इसका शेयर 8 फीसदी थी। 2016 में पेप्सी टॉप पांच से बाहर है।

comment closed

UA-38810844-1