नई दिल्ली। विवादास्पद धर्म प्रचारक जाकिर नाईक की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। जाकिर नाईक देश में युवाओं का धर्म परिवर्तन कराता था। यह चौंकाने वाला खुलासा जांच में जुटीं पुलिस ने किया है। सूत्रों के मुताबिक जाकिर के करीबी आर्शी कुरैशी और रिजवान मिलकर धर्मान्तरण का काम करते थे। नाईक के भाषणों से प्रभावित लोग जब आईआरएफ से धर्मपरिवर्तन के लिए संपर्क करते थे, उस वक्त आर्शी कुरैशी उन्हें मुंबई बुलाता था। रिजवान उन्हें मुंबई से पहले पनवेल स्टेशन पर उतार लेता था। उनके ठहरने-खाने-पीने का इंतजाम करता था।
comment closed