चांदी 450 रुपये सस्ता, सोने की कीमतों में बदलाव नहीं
By dsp On 20 May, 2016 At 09:37 AM | Categorized As अर्थ जगत | With 0 Comments

 

चांदी 450 रुपये सस्ता, सोने की कीमतों में बदलाव नहीं

नई दिल्ली : चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही। घरेलू हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों के कमजोर उठान के बीच कमजोर होते वैश्विक रूख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव 450 रुपये की गिरावट के साथ 40,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये।

दूसरी ओर विदेशों में कमजोरी होने के बावजूद यहां किसी खास कारोबारी गतिविधियों के अभाव में सोना अपरिवर्तित बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रूख तथा औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमतों पर दबाव रहा।

फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद यह संकेत मिलने कि जून में ब्याज दर में वृद्धि की जा सकती है, से डॉलर मजबूत हो गया जिसके कारण बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,252.42 डॉलर प्रति औंस रह गया जो 2 अप्रैल के बाद का निम्नतम स्तर है तथा चांदी 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.63 डॉलर प्रति औंस रह गया।

हालांकि उन्होंने कहा कि बाजार में किसी खास कारोबारी गतिविधियों के अभाव के कारण सोने की कीमतें अपरिवर्तित रहीं। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी तैयार बिकवाली के दबाव में रही और इसकी कीमत 450 रुपये की गिरावट के साथ 40,450 रुपये प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 775 रुपये की गिरावट के साथ 40,170 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि सीमित सौदों के कारण चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 68,000 रुपये और बिकवाल 69,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रूख लिए बंद हुई।

दूसरी ओर सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत क्रमश: 29,800 रुपये और 29,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता का रूख लिए बंद हुई। पिछले दो दिन में इसमें 250 रुपये की हानि दर्ज हुई थी। गिन्नी की कीमत भी 23,200 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर बनी रही।

भाषा

comment closed

UA-38810844-1