भोपाल। जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि एक नवंबर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस को धिक्कार दिवस के रूप में मनाएंगे। साथ ही उनका अपने अधिकारों की मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन लगातार चलेगा।
यह जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों के नेता और भाजपा से निष्कासित रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा तथा रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ ने पत्रकार वार्ता में दी। धाकड़ ने कहा कि बुधवार को उनके घेरा डालो, डेरा डालों आंदोलन के दौरान जो भी हुआ उससे हम लोग टूट गए हैं। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने हमें आंदोलन के लिए प्रेरित किया था। जब भी उनसे मुलाकात की तो उन्होंने अंतर विभागीय मामला होने की बात कही और उनकी मांगों पर केवल मुख्यमंत्री ही फैसला कर पाएंगे कहते रहे।
comment closed