गूगल मैप से रैकी कर लाखों की लूट को अंजाम देने वाले लुटेरे गिरफ्तार
भोपाल। राजधानी क्राइमब्रांच एवं चूनाभट्टी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गूगल मैप से रैकी कर लूट करने वाली बदमाशों की टीम को गिरफ्तार किया है। पिछले महीने 27 जुलाई को चूनाभटृी स्थित बसंल अस्पताल के पास सीएमसी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बैग लूटने वाले बदामाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस लूट के मास्टरमाइंड ने वारदात से पहले कलेक्शन एजेंट के आने- जाने के रूट की रैकी गूगल मैप से की थी। बदमाशों ने लूट का प्लान बनाकर दो बाइक पर सवार हो कर वारदात को अंजाम दिया था। इस लूट में बदमाशों ने 79 हजार रूपये कलेक्शन एजेंट से लूटे थे। जिन्हें बरामद कर लिये है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि अहाते में तीन युवक डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर तीनों युवकों को धर दबोचा पूछताछ में आरोपियों ने रायसेन में डकैती की योजना का खुलासा किया। पकड़े गये आरोपियों के नाम गुड्डू उर्फ रंजीत पिता राम सिंह उम्र 22 साल निवासी कोलार कालोनी, आकाश डाबर पिता दशरथ डाबर उम्र 22 साल निवासी 7/40 रविशंकर नगर बोर्ड कालोनी और धीरज साहू पिता मंगलजीत साहू उम्र 21 साल निवासी झुग्गी 17 दुर्गा नगर कोलार कालोनी है। साथी आरोपी रंजीत और आकाश में फरार है।
comment closed