गर्मियों में एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे संजय दत्त
By dsp On 26 Feb, 2016 At 09:42 AM | Categorized As देश | With 0 Comments

104530-182465-sanjaydutt650

 

 

 

 

मुंबई: बंबई में 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोट के आरोप में सजा काटने के बाद गुरुवार को रिहा होने वाले अभिनेता संजय दत्त गर्मियों से सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। ‘बैंग बैंग’ के निर्देशक पहली बार संजय दत्त के साथ फिल्म बना रहे हैं। सिद्धार्थ ने कहा, ‘हम जल्द ही फिल्म का काम शुरू कर देंगे।

 

यह थ्रिलर तत्वों वाली एक एक्शन फिल्म है। हालांकि अभी इसका शीषर्क निश्चित नहीं हुआ। हम गर्मियों में इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।’ उन्होंने बताया कि इस फिल्म में कई कलाकार नहीं होंगे। जेल से बाहर आने के बाद 56 वर्षीय अभिनेता की यह पहली फिल्म होगी। फिल्म में संजय दत्त से रोमांस करने वाली अभिनेत्री के बारे में पूछने पर उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया। दत्त सामाजिक विषय पर आधारित उमेश शुक्ला की फिल्म में भी काम करेंगे। इसके साथ ही इन्द्र कुमार की हास्य फिल्म ‘धमाल’ और ‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म भी प्रस्तावित है।

 

comment closed

UA-38810844-1