केरल समेत देश के कई हिस्सों में हो रही है बारिश.
By dsp On 11 Jun, 2016 At 03:54 PM | Categorized As व्यूज पेपर | With 0 Comments

monsoon-india-14-1463225175

केरल समेत दक्षिण के कई शहरों में बारिश हो रही है। मॉनसून की दस्तक से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं कुछ इलाकों में पानी जमा होने से लोगों को परेशानी भी हो रही है

जुलाई के मध्य तक मॉनसून के देश भर में फैलने का अनुमान है, हालांकि आज राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों के आसमान में बादलों का जमावड़ा और यहां भी बारिश होने का अनुमान है।

comment closed

UA-38810844-1