कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के खिलाफ बीजेपी विधायक सखलेचा लाए विशेषाधिकार हनन
By dsp On 29 Jul, 2016 At 05:54 PM | Categorized As मेरा भोपाल | With 0 Comments

 

भोपाल। विधानसभा में आज कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत को बीजेपी विधायकों ने घेरने का प्रयास किया और उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना सदन में पेश की गई। हालांकि इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोई फैसला नहीं सुनाया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत के खिलाफ बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने आज विशेषाधिकार हनन की सूचना सदन में पेश की। इसका उनकी ही पार्टी के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, गोपाल भार्गव ने समर्थन किया। इसमें रावत पर आरोप है कि उनके द्वारा सदन के भीतर की कार्यवाही को मीडिया में जाकर रखा। यह सदन के विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है।

 

comment closed

UA-38810844-1