भोपाल। प्रदेश में किसानों की खस्ता हालत और लगातार किसानों द्वारा की जा रहीं आत्महत्याओं के कारण अब कांग्रेस मध्यप्रदेश विधानसभा के अगले सत्र में प्रायवेट मेंबर बिल लाएगी। इसमें किसानों के नुकसान के आकलन से लेकर मुआवजा तक का प्रावधान किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने पार्टी के इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी आरबीसी के प्रावधानों को अधिकारी तोड़ मरोड़ देते हैं और किसानों को जो सहायता मिलना चाहिए वह मिल नहीं पाती। इसलिए किसानों के लिए अलग से कानून बनाया जाए जिसमें उनकी फसल खराब होने पर उसके सर्वे से लेकर उन्हें दिए जाने वाले मुआवजे को लेकर प्रावधान किए जाएंगे। कांग्रेस किसानों को राहत देने के लिए अगले सत्र में प्रायवेट मेंबर बिल कर उनके दुख दर्द को कम करने का प्रयास करेगी।
नेता प्रतिपक्ष ने अभी आला अफसरों द्वारा गांव-गांव जाकर किए जा रहे सर्वे को राज्य सरकार का दिखावा बताया। अफसर सितारा होटलों में ठहर रहे हैं और सर्वे के नाम पर फौरी दौरे किए जा रहे हैं। राज्य सरकार के कृषि कमर्ण अवार्ड पर भी सवाल उठाए कि आयुक्त भू अभिलेख का फसल प्रतिवेदन 2012-13 से बना ही नहीं है तो सरकार किस आधार पर अवार्ड ले रही है।
comment closed