इन 5 TIPS को आजमाकर बारिश से बचाएं अपना ‘स्मार्टफोन’
By dsp On 26 Jun, 2016 At 09:01 AM | Categorized As विज्ञान/प्रौद्योगिकी | With 0 Comments

इन 5 TIPS को आजमाकर बारिश से बचाएं अपना 'स्मार्टफोन'

नई दिल्ली: मॉनसून का आगमन होने वाला है। ऐसे में आपका अपने स्मार्टफोन की चिंता करना लाजमी है। अब ऐसा तो है नहीं कि बारिश हो और आप अपने स्मार्टफोन को घर पर ही छोड़कर चले जाए। बारिश होने पर हर किसी को सबसे पहली चिंता अपने स्मार्टफोन को भिंगने से बचाने की होती है। यहां हम आपको मॉनसून सीजन में स्मार्टफोन को प्रोटेक्ट करने के पांच टिप्स बता रहे हैं।

– हमेशा अपने साथ जिपलॉक और बटुआ रखें।
-बारिश के मौसम में स्मार्टफोन को हाथ में थामनकर ना चलें।
– अपने स्मार्टफोन के लिए वाटरप्रूफ कवर खरीदें।
– अगर जरूरी हो तो ब्लूटूथ हैंडसेट का इस्तेमाल करें।
– आप चाहे तो वार्टरप्रूफ स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं।

comment closed

UA-38810844-1