अल्का लांबा प्रवक्ता पद से हुईं सस्पेंड, 2 महीने के लिए पाटी से निलंबित
By dsp On 16 Jun, 2016 At 12:55 PM | Categorized As देश, राजनीति, व्यूज पेपर | With 0 Comments

download

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा को पार्टी ने प्रवक्ता पद से निलंबित कर दिया है. संसदीय सचिव विवाद में पहले से ही उनकी विधानसभा सदस्यता पर संशय बरकरार है.

‘आप’ पार्टी का कहना है कि अलका ने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया था कि प्रीमियम बस घोटाले में आरोप लगने पर गोपाल राय ने इस्तीफा दिया है क्योंकि जांच हो सके

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अलका का ऐसा कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पार्टी लाइन से हटकर उन्होंने बयान दिए हैं। इस मौके पर अलका लांबा ट्वीट कर कहा कि मैं पार्टी की एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं और पार्टी के हर फैसले का सम्मान करती हूं, मुझसे अनजाने में भी अगर कोई गलती हुई होगी तो मैं उसका पश्चाताप जरूर करूंगी ताकि मेरी वजह से पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को किसी भी तरहा का कोई भी नुकसान न पहुंचे…जय हिन्द!”

comment closed

UA-38810844-1