ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। एक तरफ जहां फ्लिपकार्ट रिस्ट्रक्चरिंग से जूझ रही है, वहीं उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी अमेजन ने भारत में 20 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त निवेश का ऐलान किया है। फ्लिपकार्ट ने हाल ही में माली हालत ठीक न होने की वजह से आईआईएम कैंपस से नियुक्त छात्रों की ज्वाइनिंग जून से बढ़ाकर दिसंबर कर दी थी। अमेजन के निवेश के बाद भारत में कंपनी का कुल निवेश बढ़ाकर 33,300 करोड़ (5 अरब डॉलर) हो जाएगा। ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज अमेरिकी कंपनी के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस ने अमेरिका में मोदी के सामने ये ऐलान किया यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमने भारत में 45,000 रोजगार का सृजन किया है। हमें अभी भी भारतीय अर्थव्यवस्था में विशाल संभावनाएं दिखती हैं। अमेजन ने 2013 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया और उसे स्नैपडील तथा फ्लिपकार्ट जैसे प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
comment closed