अमित शाह ने संसद सत्र के पहले सहयोगी दलों के साथ की बैठक
By dsp On 9 Feb, 2016 At 09:41 AM | Categorized As देश | With 0 Comments

102859-85805-shah

 

 

 

नई दिल्ली : बजट सत्र के पहले विपक्ष के हमले का सामना कर रहे भाजपा प्रमुख अमित शाह ने संसद के भीतर बेहतर तालमेल के लिए सहयोगी दलों के साथ बैठक की और उनके साथ एक-एक कर बैठक करने का फैसला किया जिसमें से कई ने समन्वय की कमी की शिकायत की।

शाह कल अकाली दल और तेदेपा के नेताओं से मिलेंगे और आगामी दिनों में अन्य दलों के साथ इसी तरह की बैठक करेंगे। बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडु के आवास पर 90 मिनट की बैठक में शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री- सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडु और शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल सहित राजग के शीर्ष नेता मौजूद थे।

शिवसेना और अकाली दल ने सत्तारूढ़ गठबंधन में समन्वय की कमी का मुद्दा उठाया और कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता वाली पूर्व की राज सरकार के दौरान बेहतर तालमेल था।

 

comment closed

UA-38810844-1