भोपाल। प्रदेश के आला अफसरों द्वारा 25 अक्टूबर से गांव-गांव लगाई गई चौपाल के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अधिकारियों से वन टू वन डिस्कशन किया जा रहा है। इसमें अधिकारियों से ग्राम चौपाल में उन्हें किसानों ने क्या समस्याएं बताईं और उनकी आज की स्थिति में पहली आवश्यकता क्या है, इस बारे में वे जानकारी जुटा रहे हैं।
मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा के साथ सबसे पहले मुख्यमंत्री की चर्चा हुई जिसमें सीएस ने उन्हें बताया कि सबसे बड़ी समस्या किसानों ने बिजली की बताई है। इसमें आउट सोर्सिंग की कंपनी के कारण परेशानी आना कारण सामने आया है। ट्रांसफार्मर की खराबी की शिकायत होती है तो आउट सोर्सिंग कंपनी वहां पहुंचती है और काम करके चली जाती है लेकिन स्थाई रूप से समस्या का हल नहीं करती। ग्रामीणों को कुछ दिन बाद फिर वही समस्या होती है मगर फिर कंपनी पहुंचती नहीं है। एक समस्या बीपीएल कार्डधारियों को केरोसिन नहीं मिलना है जिससे उनके घरों के चूल्हे नहीं जलते और बिजली नहीं होने पर अंधेरा रहता है।
comment closed