नई दिल्ली। श्रीलंकाई टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है। श्रीलंकाई टीम 37 दिनों के भारतीय दौरे पर तीन टेस्ट,तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलेगी। पहला टेस्ट कोलकाता में 16 से 20 नवंबर तक खेला जायेगा। दूसरा टेस्ट नागपुर में 24 से 28 नवंबर और तीसरा टेस्ट 2 से 6 दिसंबर तक दिल्ली में खेला जायेगा।
इसके बाद धर्मशाला में 10 दिसंबर को पहला एकदिवसीय खेला जायेगा। शेष दो एकदिवसीय मोहाली और विशाखापत्तनम में क्रमशः 13 और 17 दिसंबर को खेले जायेंगे। हालांकि बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर दौरे के कार्यक्रम को घोषित नहीं किया है।
श्रीलंकाई टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम
पहला टेस्ट: 16-20 नवंबर, कोलकाता। दूसरा टेस्ट: 24-28 नवंबर, नागपुर।तीसरा टेस्ट: 2-6 दिसंबर, दिल्ली। पहला एकदिवसीय: 10 दिसंबर, धर्मशाला।दूसरा एकदिवसीय: 13 दिसंबर, मोहाली। तीसरा एकदिवसीय : दिसंबर 17, विशाखापत्तनम। पहला टी-20: 20 दिसंबर, कटक। दूसरा टी-20: 22 दिसंबर, इंदौर। तीसरा टी-20: 24 दिसंबर, मुंबई।