जान की फिल्म में तापसी की जगह कीर्ति सेनन
मुंबई । जान अब्राहम की नई शुरु होने जा रही फिल्म की कास्टिंग में बदलाव की खबर है। अब तक इस फिल्म में जान के साथ तापसी पन्नू को कास्ट किया जा रहा है, लेकिन अब खबर मिल रही है कि तापसी की जगह कीर्ति सेनन इस फिल्म में काम करेंगी। इस फेरबदल की कोई वजह नहीं बताई गई है।
कीर्ति की हाल ही में रिलीज फिल्म बरेली की बर्फी को बाक्स आफिस पर अच्छी सफलता मिली। वे इस फिल्म में पहली बार जान के साथ काम करेंगी। जान की ये फिल्म इस साल के आखिर तक शुरु होगी, जिसके लिए अभी तक निर्देशक का नाम भी तय नहीं है। जान इन दिनो 1998 में भारत द्वारा किए गए परमाणु परीक्षणों पर बनी फिल्म को लेकर बिजी हैं, जो दिसंबर में रिलीज होगी। इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है, जो इससे पहले तेरे बिन लादेन बना चुके हैं। ये दोनों ही फिल्में जान अपने प्रोडक्शन हाउस में बना रहे हैं।



