रतलाम में बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, पांच की मौत
By dsp bpl On 29 Aug, 2017 At 11:39 AM | Categorized As मध्यप्रदेश, राजधानी | With 0 Comments

भोपाल/ रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। सभी ग्राम बरखेड़ा खुर्द के निवासी हैं और राजस्थान के गरगोटा से दर्शन कर लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार ताल लसूडिय़ा मार्ग पर सेमलिया के बीच सोमवार देर रात करीब दो बजे एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार पांच लोदबने से मौके पर ही मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। सभी घायलों को ईलाज के लिए जावरा और रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। सभी बरखेड़ा खुर्द के निवासी हैं और हादसे के वक्त सभी सवाईभोज राजस्थान से रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे।

घटना की खबर लगने के बाद बरखेड़ा खुर्द और अन्य गांवों में मातम छा गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों और घायलों के परिजन भी सुबह जावरा और रतलाम के अस्पताल पहुंच गए। मरने वालों में शारदाबाई पिता बाबू सिंह (22 वर्ष), अंदरबाई पति कचरू गुर्जर (50 वर्ष), रामकुवर बाई पति कमल सिंह (35 वर्ष), भूरी पिता बापू सिंह (14 वर्ष), रतन लाल (55 वर्ष) सभी निवासी बरखेड़ा खुर्द हैं।

Leave a comment

XHTML: You can use these tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>