अमार राजा बैटरीज का तीन साल में 10000 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य
By dsp bpl On 12 Nov, 2017 At 01:15 PM | Categorized As व्यापार | With 0 Comments

नयी दिल्ली। वाहन खंड में अच्छी वृद्धि के बीच अमार राजा बैटरीज लिमिटेड (एआरबीएल) अगले दो तीन साल में 10,000 करोड़ रुपये की कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एआरबीएल के सीईओ एस विजयानंद ने से कहा कंपनी को उम्मीद है कि अगले दो तीन साल में उसकी कुल बिक्री में आटोमोटिव खंड का हिस्सा लगभग दो तिहाई रहेगा क्योंकि वाहन क्षेत्र बढ़ रहा है। इसके साथ ही कंपनी को सौर ऊर्जा खंड से भी अच्छी मांग निकलने की उम्मीद है क्योंकि देश में हरित ऊर्जा पर जोर दिया जा रहा है।

एआरबीएल ने 2016-17 में 5981.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। कपंनी कब तक 10,000 करोड़ रुपये बिक्री कारोबार हासिल कर लेगी यह पूछे जाने पर विजयानंद ने कहा, ‘अगर हम अपनी योजनाओं का अमली जामा पहना पाते हैं तो संभवत अगले दो ती साल में हम यह हासिल कर लेंगे।’ उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में हमारा कारोबार 14-15 प्रतिशत चक्रवृद्धि की दर से बढ़ रहा है।

Leave a comment

XHTML: You can use these tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>