मोदी के जन्मदिन पर शौचालय निर्माण के लिए गांव-गांव में गड्ढे खोदेंगे मंत्री
By dsp bpl On 16 Sep, 2017 At 12:41 PM | Categorized As राजधानी | With 0 Comments

भोपाल/शिवपुरी। शिवपुरी जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश में सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन स्वच्छता को प्राथमिकता देने के कार्य किए जाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छ भारत मिशन के लिए जागरुकता का संदेश लेकर यह रथ हर जगह जाएगा।

स्वच्छता के लिए सरकार विशेष अभियान चला रही हैं जो कि 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चलेगा। प्रदेश के सभी जिलों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। जिस गांव में शौचालय नहीं हैं वहां मंत्री जाकर शौचालय के गड्ढे खोदेंगे। स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गड्ढे खोदेंगे।

शिवपुरी जिले के ऐसे ग्राम जहां पर्याप्त शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ है। उन ग्रामों में 20 हजार गड्ढे शौचालय हेतु खोदकर श्रमदान किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन भी इस श्रमदान में भाग लेंगे। हाल ही में सीएम ने सूखे के हालातों पर चर्चा के दौरान मंत्रियों को कहा था कि वे जिलों में जाएं और स्वच्छ भारत मिशन के लिए जागरुकता का संदेश दे। इसके लिए शौचालय निर्माण वाले गड्ढे खोदने का काम मंत्री खुद करें ताकि लोगों में संदेश जाए।

Leave a comment

XHTML: You can use these tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>