‘बाहुबली 2’ का जादू,1000 करोड़ का आकड़ा पार
By dsp bpl On 8 May, 2017 At 03:21 PM | Categorized As मनोरंजन | With 0 Comments

मुंबई। बॉक्स-ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही ‘बाहुबली 2’ ने रविवार को 1000 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया। 798 करोड़ की कमाई के साथ ये रिकॉर्ड अब तक आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ के नाम था।

रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली 2’ की सफलता का क्रम जारी रहा। अगर फिल्म के हिन्दी वर्जन की बात करें, तो रविवार को फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद हिन्दी वर्जन की कुल कमाई 327 करोड़ पार कर गई। दस दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली ‘बाहुबली 2’ पहली फिल्म बन गई है। अब तक ये रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म सुल्तान का था, जिसकी कमाई 209 करोड़ थी। बाकी भाषाओं की कमाई के आंकड़ों की बात करें, तो 9वें दिन इस फिल्म ने साउथ की भाषाओं में 46 करोड़ का कलेक्शन किया और कुल कमाई 416 करोड़ हो गई। इन भाषाओं में 10वें दिन के आंकड़े अभी तक नहीं मिले हैं। ओवरसीज में ये फिल्म अब तक 215 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और देश तथा दुनिया में इसकी कमाई का कुल आंकड़ा 1087 करोड़ जा पहुंचा है।

पाकिस्तान में भी ‘बाहुबली 2’ की धूम

 ‘बाहुबली 2’ की सुपर कामयाबी का असर सिर्फ भारत ही नहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पहुंच चुका है। ये फिल्म पाकिस्तान के कई थिएटरों में रिलीज की गई है और वहां से फिल्म को बंपर रिस्पांस मिलने की खबर है। पाकिस्तान में इस फिल्म को देखने वाले सोशल मीडिया पर संदेश दे रहे हैं कि कैसे इस फिल्म को लेकर लाहौर और कराची के मल्टीप्लेक्स में धूम मच रही है और इसके टिकटों के लिए मल्टीप्लेक्स में दर्शकों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान के लाहौर और कराची के 20 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुए फिल्म के हिन्दी वर्जन ने अब तक चार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब भी थिएटरों में फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बना हुआ है। काफी दिनों के बाद भारत की किसी फिल्म को पाकिस्तान में बिना किसी परेशानी के रिलीज किया गया है।

पिछले साल वहां के थिएटर मालिकों द्वारा भारतीय फिल्मों पर लगे बैन को हटाए जाने की घोषणा के बाद वहां किसी बड़ी फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली। शाहरुख खान की ‘रईस’, सलमान खान की ‘सुल्तान’, अक्षय कुमार की ‘जॉली-एलएबी 2’ और आमिर खान की ‘दंगल’ वहां रिलीज नहीं हुईं। वहां के सेंसर बोर्ड ने अलग-अलग कारणों से इन फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया। अब सलमान खान की ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को वहां रिलीज करने का विरोध पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर से किया जा रहा है। पाकिस्तानी निर्देशकों और कलाकारों के एक वर्ग ने सरकार को पत्र लिखा है कि अगर सलमान की फिल्म ईद पर रिलीज हुई, तो पाकिस्तानी फिल्मों के कारोबार पर इसका बुरा असर होगा।

अब विदेशी भाषाओं में डब होगी ‘बाहुबली 2’

देश और दुनिया में कामयाबी के झंडे गाड़ने वाली ‘बाहुबली 2’ को दुनिया के हर कोने में पहुंचाने के लिए इसकी टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है। विदेशों से अब तक 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन चुकी ‘बाहुबली 2’ को लेकर नई जानकारी मिली है कि इसे अब दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में डब करके रिलीज करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

मुंबई में इस फिल्म को अलग-अलग विदेशी भाषा में डब करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिन भाषाओं में इस फिल्म को डब करने का फैसला हुआ है, उनमें चीनी, कोरियाई, रूसी और ईरानी भाषा शामिल हैं। इनके अलावा फ्रेंच, स्पैनिश, जापानी भाषाओं में इसे डब करने की योजनाओं पर काम हो रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि नेपाल, बंग्लादेश और भूटान जैसे पड़ोसी देशों के लिए स्थानीय भाषाओं में भी फिल्म को डब किया जाएगा। पाकिस्तान में ये फिल्म रिलीज हो चुकी है। दुबई से लेकर लंदन और अमेरिकन शहरों में ये फिल्म धूम मचा रही है।

Leave a comment

XHTML: You can use these tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>