हथाईखेड़ा डेम: डीपीआर बनाने बैठक कल
भेल प्रतिनिधि .भोपाल
अयोध्या उपनगर अरहेड़ी गांव स्थित हथाईखेड़ा डेम को एक बेहतर पर्यटन स्थल बनाने के लिए कल नगरीय प्रशासन मंत्री के बंगले पर बैठक की जाएगी। इस बैठक में नए सिरे से डीपीआर बनाई जाएगी। अफसरों की लापरवाही के चलते डेम पूरी तरह सूख गया है। इसके विकास पर लगभग 28 करोड़ रूपए खर्च किए जाने हैं। केन्द्र सरकार द्वारा इसके विकास के लिए बजट दिया जाएगा। डेम की हालत खराब होने के कारण कल होने वाली बैठक में श्री गौर अफसरों को फटकार लगा सकते है। वे लंबे समय से हथाईखेड़ा डेम को एक सुंदर पर्यटन स्थल बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हंै। अब श्री गौर के निर्देश पर कल नए सिरे से डीपीआर बनाई जाएगी। इस डेम के गहरीकरण के लिए लगभग दो करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इसी के साथ अनेक विभागों को उनके द्वारा किए जाने वाले काम की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। इसी के साथ विभाग प्रमुखों द्वारा बनाई कार्ययोजना पर भी चर्चा कर हथाईखेड़ा डेम को पर्यटन स्थल बनाने के काम को आगे बढ़ाया जाएगा। 18 जनवरी 2009 को हथाईखेड़ा डेम में श्रमदान की शुरूआत की गई थी उसके परिणाम तो बेहतर आए,लेकिन कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई। वर्तमान समय में पर्यटन विभाग और नगर निगम सहित अन्य विभाग के आला अधिकारी इस डेम की हर स्थिति से अवगत हंै, हथाईखेड़ा डेम का पानी श्रमदान के बाद पीने योग्य हो गया था,लेकिन वह जल्द ही बह गया। अब डेम में किस तरह के विकास कार्य करवाए जा सकते हैं, इसकी रूपरेखा कल श्री गौर के बंगले पर तय की जाएगी। बैठक में पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। डेम के विकास का खाका दिल्ली जाएगा, इसके बाद ही इसे फायनल टच दिया जाएगा। अब दिल्ली से बजट की स्वीकृति के बाद ही हथाईखेड़ा डेम को एक सुंदर पर्यटन स्थल बनाने का सपना पूरा हो सकेगा।