भेल के बाजारों में बनेंगे हॉकर्स कार्नर
भेल प्रतिनिधि. भोपाल
भेल उपनगर के दो प्रमुख बाजार पिपलानी एवं बरखेड़ा में हॉकर्स कार्नर बनाने के लिए भेल नगर प्रशासन विभाग जल्द ही पहल करने जा रहा है। हॉकर्स कार्नर बनने के बाद उपनगर में कहीं भी ठेले लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन द्वारा अगले माह से इस दिशा में निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। भेल नगर प्रशासन विभाग द्वारा अपने स्तर पर इस कार्य को करने के लिए कागजी तैयारी में जुट गया है। इस मामले को लेकर पिछले दिनों भेल नगर प्रशासक बीके सिंह ने नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर को विश्वास दिलाया था कि जल्द ही पिपलानी एवं बरखेड़ा क्षेत्र में हॉकर्स कार्नर बनाए जाएंगे। इसी के साथ सड़कों का मरम्मत कार्य कराया जाएगा। श्री गौर ने भेल अफसरों को हिदायत दी है कि व्यापारी वर्ग के जो काम रह गए हंै, वे शीघ्र ही पूरे कराए जाएं। भेल ने कई माह बीतने के बाद भी पिपलानी से एसओएस बालग्राम की ओर जाने वाली सड़क को चौड़ा नहीं किया गया है। इस गेट के सकरे होने से यहां आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इस मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। मार्ग के चौड़ीकरण की दिशा में भेल नगर प्रशासन विभाग पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है। महापौर कृष्णा गौर ने भेल के अधिकारियोंं से कहा कि वे बाजारों की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालें। स्लम क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सफाई कराई जाएगी। भेल क्षेत्र में आटो स्टैंड बनाने की मांग को भी पूरा करने जल्द ही पहल की जाएगी।