अलकायदा के डर से बंद किए गए 18 अमेरिकी दूतावास खुलेंगे आज

अलकायदा के डर से बंद किए गए 18 अमेरिकी दूतावास खुलेंगे आज

वाशिंगटन। अलकायदा के हमले के डर से अमेरिका ने अपने जिन 19 दूतावासों को बंद किया था उनमें से 18 को आज खोला जा रहा है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यमन के सना में स्थित अमेरिकी दूतावास और पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित वाणिज्य दूतावास अभी बंद रहेगा।

अमेरिका ने अपने इन सभी दूतावासों को अलकायदा की कथित तौर पर सुनी गई बातचीत के आधार पर 4 अगस्त को बंद कर दिया था।

इस बातचीत में एक बड़े हमले की साजिश का संकेत था।इन्हें पहले दिन भर के लिए बंद किया था बाद में 19 मिशनों को बंद रखने की अवधि 10 अगस्त तक बढ़ा दी थी।  वॉशिंगटन ने लाहौर स्थित अपने वाणिज्य दूतावास से अपने कर्मचारियों को वापस बुला लिया है।