शेयरों के प्रति रुझान घटने से सोने में आ रही तेजी नई दिल्ली : निकट भविष्य में सोने की कीमतों में तेज वृद्धि होने की संभावना है। विशेषज्ञों ने कहा कि सोने में वृद्धि के अनुमान की मुख्य वजह रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में किए गए उपाय हैं जिनसे शेयर और बांड कम आकर्षक हो गए हैं।

सहलगी और त्यौहारी सीजन निकट आने के साथ सोने की कीमतें तेजी से 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर की ओर बढ़ रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने का भाव 450 रुपए चढ़कर 28,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।

बाजार विशेषज्ञों ने यह भी पाया कि वैश्विक बाजारों में भी सोने में तेजी का रख बना है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट से सोने की आयात लागत बढ़ेगी जिसका घरेलू बाजार में कीमतों पर असर होगा।

उल्लेखनीय है कि रुपए में गिरावट थामने के लिए इस महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने बैंक दर बढ़ाकर 10.25 प्रतिशत कर दी। वहीं दूसरी ओर, शेयर बाजार में भी गिरावट का सिलसिला जारी है और शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 153 अंक नीचे 19,164.02 अंक पर बंद हुआ। पिछले आठ कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 1,138.11 अंक टूट चुका है।