पाक-अफगान संबंधों में गुणात्मक बदलाव आए हैं: नवाज शरीफ

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पिछले साल काबुल में नयी सरकार के गठन के बाद से विशेषकर द्विपक्षीय सुरक्षा संबधों समेत अफगानिस्तान के साथ संबधों में गुणात्मक बदलाव आया है।

शरीफ ने पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत जनान मोसाजई के साथ अपनी बातचीत के दौरान कहा कि वह अफगानिस्तान में घातक हिमस्खलनों की वजह से हुई तबाही से बहुत दुखी हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने यहां प्राइममिनिस्टर हाउस में उनसे मिलने आए मोसाजई से कहा कि पाकिस्तान जरूरत की इस घड़ी में अफगानिस्तान के साथ खड़ा है।

शरीफ ने कहा, पाकिस्तान को और किसी भी तरह की मदद देने में खुशी होगी जिनकी इस चुनौतीपूर्ण हालात का सामना करने के लिए अफगानिस्तान के लोगों को जरूरत पड़ सकती है। शरीफ ने दोनों देशों के बीच बढ़े सुरक्षा सहयोग को लेकर संतोष जताते हुए कहा कि सेना प्रमुख के दौरों से महत्वपूर्ण मुद्दों को आसान बनाने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के साथ संबंधों में ‘गुणात्मक बदलाव’ आया है।

पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई के कार्यकाल में दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। करजई पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहे थे कि वह अफगानिस्तान में सीमा पार से सिलसिलेवार हमले करने वाले आतंकी समूहों को ‘सुरक्षित पनाहगाह’ मुहैया कराते हैं।

लेकिन पिछले साल सितंबर में अशरफ गनी के राष्ट्रपति बनने के बाद से दोनों देशों के संबंधों में महत्वपूर्ण सुधार आया है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहिल शरीफ गनी के सत्ता में आने के बाद से कई बार अफगानिस्तान का दौरा कर चुके हैं।