सीएम ने कहा- प्रदेश की आर्थिक सेहत ठीक नहीं
By dsp On 5 Nov, 2015 At 11:14 AM | Categorized As मेरा भोपाल, मेरा मध्यप्रदेश | With 0 Comments

shivraj-

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा विधायक दल की बैठक में साफ संकेत दिए कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति डांवाडोल है। बावजूद इसके राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता में किसान हैं। किसानों के लिए विधानसभा के विशेष सत्र में सरकार ने करीब 8 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट का प्रावधान किया है। यह राशि तमाम तरह के अन्य विभागों के बजट को काटकर जुटाई गई है।

सूत्रों के मुताबिक विधायक दल की बैठक में साफ दिशा निर्देश दिए गए कि संकट की इस घड़ी में निर्माण कार्यों या कोई भी अतिरिक्त खर्च के प्रस्ताव से विधायक बचें। सीएम ने कहा कि अभी पूरा फोकस किसानों की राहत पर है। गौरतलब है कि प्रदेश में कर्ज की स्थिति लगभग सवा लाख करोड़ पहुंचने की संभावना है। वहीं केन्द्रीय मदद और राज्य को प्राप्त होने वाली आमदनी में गिरावट आई है।

 

comment closed

UA-38810844-1