सिर्फ 20 रुपये में रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिलेगा साफ और सेहतमंद खाना
By dsp On 3 Jan, 2016 At 10:12 AM | Categorized As अर्थ जगत | With 0 Comments

99229-food-in-indian-railway

 

 

रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिलेगा सस्ता और अच्छा भोजन

 

नई दिल्ली : रेल यात्रा के दौरान स्वच्छ और स्वादिष्ट भोजन ढूंढना किसी जंग से कम नहीं लगता। लेकिन अब आईआरसीटीसी ने भारतीय रेलवे नेटवर्क के स्टेशनों पर जन आहार कैफे की शुरुआत की है, इन पर मात्र 20 रुपये में जनता खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

24 घंटे उपलब्ध होगी सुविधा

सेल्फ सर्विस मॉडल के आधार पर यह सुविधा 24 घंटे के लिये वातानुकूलित व्यवस्था में प्लेटफॉ़र्म एरिया पर ही उपलब्ध होगी। यहां मिलने वाले अधिकांश खाद्य पदार्थों की कीमत 20 रुपये से कम होगी। इन काउंटर्स पर आइसक्रीम, ठंडे और गर्म पेय पदार्थ भी उपलब्ध होगी। इसके लिये ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन की व्यवस्था होगी।

 

comment closed

UA-38810844-1