शेयर बाजार में दूसरे दिन भी तेजी पर बंद, सेंसेक्स 278 अंक चढ़ा
By dsp On 6 Feb, 2016 At 09:55 AM | Categorized As अर्थ जगत | With 0 Comments

102595-bse-500

 

 

मुंबई एशियाई बाजारों में मिश्रित कारोबार के बीच निचले स्तर पर उपलब्ध शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में आज दूसरे दिन तेजी का रख रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 278 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स तेजी के साथ 24,360.36 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 24,616.97 अंक देखा। हालांकि कारोबार के अंत में यह 278.54 अंक उपर 24,616.97 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 85.10 अंक की बढ़त के साथ 7,489.10 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में सभी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए जिसमें मेटल, हेल्थकेयर, बैंकिंग और आटो कंपनियों के शेयर सूचकांकों में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

 

comment closed

UA-38810844-1