विशेष सत्र : श्रद्धांजलि के दौरान विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा
By dsp On 5 Nov, 2015 At 11:04 AM | Categorized As मेरा भोपाल, मेरा मध्यप्रदेश | With 0 Comments

special

भोपाल। मध्‍यप्रदेश में सूखे को लेकर विधानसभा में विशेष सत्र शामिल होने गुरुवार सुबह से विधानसभा पहुंचने लगे। सत्र शुरू होने से पहले अध्‍यक्ष के कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। विधासभा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के दौरान कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस का कहना था कि प्रदेश में सूखे की वजह से मृत किसानों को श्रद्धाजलि नहीं दी गई। इस पर अध्‍यक्ष ने दोनों दलों के नेताओं को टोका। करीब 10 मिनट तक हंगामा चलता रहा। पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने कहा कि उन्‍हें कोई उपाधि देने पर उपाधि खुद ही सम्‍मानित हो जाती थी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विशेष सत्र किसानों को जल्‍द राहत दिलाने के लिए बुलाया गया है। संकट की इस घड़ी में विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा है। सीएम ने यह भी कहा कि किसानों को राहत दिलाने के लिए बिजली और ब्‍याज की राशि की जल्‍द व्‍यवस्‍था की जाएगी।

 

comment closed

UA-38810844-1