महिला MLA ने लगाई तलाक के लिए याचिका, कहा शराबी पति पीटता है
By dsp On 18 Nov, 2015 At 10:44 AM | Categorized As मेरा मध्यप्रदेश | With 0 Comments

yogita_1447804514  

मारपीट व गालीगलौज से तंग आकर पंधाना की भाजपा विधायक योगिता बोरकर ने पति नवलसिंह बोरकर से तलाक मांगा है। उन्होंने हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13 के तहत फैमिली कोर्ट में हलफनामा पेश किया।

मंगलवार को सुनवाई के दौरान केस रजिस्टर्ड हुआ। अगली सुनवाई 9 फरवरी 16 को होगी। नवलसिंह संघ व भाजपा से जुड़े हैं। योगिता ने एक माह पहले भी अजाक थाने में आवेदन दिया था। महिला सेल ने पति-पत्नी में समझौता करवाया था।

हलफनामे में विधायक ने कहा है कि 1996 में शादी के बाद से ही पति शराब पीकर गालीगलौज, मारपीट, चरित्र शंका, मानसिक व शारीरिक यातनाएं दे रहा है। उधर, विधायक पति नवलसिंह ने कहा यह उनकी मर्जी है। तलाक मांगने की बात मेरे नॉलेज में नहीं है। उनका मेरे साथ रहने का मन नहीं होगा। मेरे जीवन में मुसीबत और संघर्ष लिखा है। लोगों के पीछे सरकारी नौकरी छोड़ दी। मेरी आदत में है, मैं समाजसेवी हूं। उन्हें यह सब पसंद नहीं है।

 

comment closed

UA-38810844-1