बिना सुरक्षा धागे वाले 1000 रुपये के नोट से सावधान! RBI ने बैंकों को जारी किए दिशानिर्देश
By dsp On 21 Jan, 2016 At 10:25 AM | Categorized As अर्थ जगत | With 0 Comments

101079-rbi-note

 

 

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसे 1,000 रपये मूल्य के नोट बिना सुरक्षा धागे के जारी किये जाने के बारे में शिकायतें मिली हैं और बैंकों से ऐसा पाये जाने पर उसे नहीं जारी करने को कहा है।

 

रिजर्व बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें नासिक स्थित करेंसी नोट प्रेस में छपे 1,000 रपये मूल्य के नोट के संदर्भ में शिकायतें मिली हैं। होशंगाबाद स्थित सिक्योरिटी पेपर मिल द्वारा आपूर्ति किये गये कागज में सुरक्षा धागा नहीं है।’ केंद्रीय बैंक ने मुंबई क्षेत्र के सभी बैंकों से ऐसे नोट पाये जाने पर उसे ग्राहकों को जारी नहीं करने को कहा है। साथ ही अगर ऐसे नोट लेकर ग्राहक आते हैं और अगर वे सही हैं तो उस नोट को बदला जाए।

गौर हो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से एक बड़ी चूक हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई द्वारा 30 हजार करोड़ रुपए की कीमत के नोट की छपाई गलत हो गई है। यह गड़बड़ी हजार रूपये के नोटों में सामने आई है। यह भी बताया जा रहा है कि इनमें से 20 हजार करोड़ रूपये तो रिजर्व बैंक के पास मौजूद है लेकिन 10 करोड़ के ये छपे हुए नोट बाजार में जारी किए जा चुके हैं। ये नोट बिना सिल्वर सिक्युरिटी थ्रेड के छापे गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक गलती का पता चलने के बाद आरबीआई और वित्त मंत्रालय ने इन नोटों को जलाने का फैसला किया है। अगर आपके पास भी ऐसा नोट आ गया है तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। आरबीआई ने बैंकों को ऐसे नोट एक्सचेंज करने का आदेश दिया है।

 

comment closed

UA-38810844-1