पूरे यूरोप में तबाही मचाने के लिए आईएसआईएस ने तैयार किए 400 लड़ाके
By dsp On 25 Mar, 2016 At 09:46 AM | Categorized As दुनिया | With 0 Comments

107291-isis

 

 

पेरिस : फ्रांस और बेल्जियम के बाद दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने यूरोपीय देशों के कई शहरों में भारी तबाही मचाने की योजना बनाई है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट के करीब 400 प्रशिक्षित आतंकवादी यूरोपीय देशों के शहरों में नए हमले की साजिश रच रहे हैं। ये आतंकी यूरोपीय देशों के शहरों पर हमले के लिए सिर्फ समय और हमले कैसे किए जाएं, इसके आदेश का इंतजार कर रहे हैं। 90 आतंकी तो घुस चुके हैं।

यूरोपियन और इराकी खुफिया अफसरों के मुताबिक, यूरोप पर हमले के लिए इस्लामिक स्टेट ने नए लड़ाकों को सीरिया, इराक और पूर्व सोवियत ब्लॉक के देशों में ट्रेनिंग दी है। करीब 400 से 600 आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई है। बीते साल 13 नवंबर को पेरिस हमले के मास्टमाइंड रहे अब्देलहमीद अबाउद ने दावा किया था कि यूरोप में बहुराष्ट्रीय समूह के 90 आतंकी यूरोप में घुस चुके हैं। वे चारों तरफ फैल चुके हैं। अबाउद को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था।

पेरिस हमले के मुख्य आरोपी सालेह अब्देस्लाम को 18 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आईएस ने ब्रसेल्स के एयरपोर्ट और मेट्रो में तीन धमाके किए। इससे पहले ईयू पुलिस एजेंसी यूरोपोल ने कहा था, इराक और सीरिया जैसे देशों से करीब पांच हजार यूरोपियन नागरिक ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं। आईएस पूरे यूरोप में सीक्रेट ट्रेनिंग कैम्प बना चुका है।

यूरोपोल के चीफ वेनराइट ने कहा, आईएस और उससे जुड़े दूसरे ग्रुप यूरोप में बड़े पैमाने पर हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। यह पिछले 10 साल का सबसे बड़ा हमला हो सकता है।

 

comment closed

UA-38810844-1