पीएससी 50 रुपए में दिखाएगी कॉपियां, अगली परीक्षा से लागू नियम
By dsp On 5 Nov, 2015 At 11:32 AM | Categorized As मेरा मध्यप्रदेश | With 0 Comments

psc

इंदौर। मप्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा में भाग ले रहे उम्मीदवार उत्तर पुस्तिकाएं भी देख सकेंगे। पीएससी ने पारदर्शिता के लिए यह नया नियम लागू किया है। राज्यसेवा परीक्षा-2015 से इसे लागू किया जा रहा है। कॉपी दिखाने के लिए पीएससी ने प्रति छात्र 50 रुपए का शुल्क निर्धारित किया है।

इससे पहले के सिस्टम के अनुसार छात्रों को अपनी कॉपियां पाने के लिए परीक्षा और रिजल्ट के बाद आरटीआई के तहत आवेदन करना होता था। आवेदनकर्ताओं को लंबी जद्दोजहद के बाद कॉपी मिल पाती थी। नए सिस्टम में परीक्षा के बाद ऑनलाइन आवेदन करने पर छात्र के मोबाइल पर वनटाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा।

वासवर्ड द्वारा छात्र पीएससी की वेबसाइट पर लॉगइन कर अपनी कॉपी देख सकेगा और उसे डाउनलोड कर सकेगा। पीएससी सचिव मनोहर दुबे के मुताबिक आयोग ने प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए यह निर्णय लिया है। नाममात्र का शुल्क रखा गया है ताकि छात्र लाभ ले सके।

– See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/indore-psc-will-show-copies-of-rs-50-effective-from-the-next-examination-rules-546558#sthash.LI8s85Sm.dpuf

comment closed

UA-38810844-1