कच्चे तेल की कीमतों में 65 रुपये/बैरल की गिरावट, और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल!
By dsp On 12 Jan, 2016 At 10:37 AM | Categorized As अर्थ जगत | With 0 Comments

100094-crude-oil-700

 

 

नयी दिल्ली: चीन में विकास गति मंद पड़ने और आपूर्ति की बहुतायत को लेकर कायम चिंता के कारण एशियाई कारोबार में आगे और गिरावट के बाद यहां वायदा कारोबार में आज कच्चा तेल की कीमत 65 रुपये की गिरावट के साथ 2179 रुपये प्रति बैरल रह गई।

एमसीएक्स में कच्चा तेल के जनवरी डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 65 रुपये अथवा 2.9% की गिरावट के साथ 2,179 रुपये प्रति बैरल रह गये जिसमें 1,191 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार कच्चा तेल के फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 58 रुपये अथवा 2.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,282 रुपये प्रति बैरल रह गये जिसमें 1,191 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

चीन में विकास गति मंद पड़ने और आपूर्ति की बहुतायत होने की चिंताओं के बीच एशियाई कारोबार में कमजोरी के रूख के अनुरूप यहां कच्चा तेल कीमतों में गिरावट आई लेकिन बाजार विश्लेषकों ने कहा कि दो प्रमुख उत्पादक देश, सउदी अरब और ईरान के बीच जारी तनाव से कीमत को कुछ राहत प्राप्त हुई।

इस बीच न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में कच्चा तेल के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डल्यूटीआई) के फरवरी डिलीवरी अनुबंध की कीमत 68 सेन्ट की गिरावट के साथ 32.48 डॉलर प्रति बैरल रह गई जबकि बेंट्र क्रूड की कीमत फरवरी अनुबंध की कीमत 69 सेन्ट की गिरावट के साथ 32.86 डॉलर प्रति बैरल रह गई।

 

comment closed

UA-38810844-1