आमिर खान के #INTOLERANCE पर पति ने दी गाली, पत्नी ने खाया जहर
By dsp On 27 Nov, 2015 At 10:46 AM | Categorized As मेरा मध्यप्रदेश | With 0 Comments

20_1448568822

सोनल पांडे-अयंक पांडे। आमिर खान की वजह से खाया सोनल ने जहर।

जबलपुरफिल्म स्टार आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव द्वारा असहिष्णुता के मुद्दे पर जो बयानबाजी की गई है उससे पूरे देश में उथल-पुथल मची हुई है। आमिर के बयान को लेकर एक दम्पति अयंक पांडे -सोनल पांडे के बीच जमकर तकरार हुई। पति-पत्नी के बीच शुरू हुई चर्चा ने इतना तूल पकड़ लिया कि पति की बयानबाजी से खफा होकर पत्नी सोनल ने जहर का सेवन कर लिया। पत्नी की हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

घटना बुधवार रात की है। लहरी अपार्टमेंट निवासी अयंक पांडे एक एनजीओ चलाते हैं। मूलत: रैपुरा पनागर निवासी सोनल का विवाह 24 जून 2012 में अयंक के साथ हुआ था। दोनों की एक बेटी भी है। हालांकि मौत का यह कारण ससुराल वालों ने बताया है। वहीं पुलिस ऐसे किसी बयान से इनकार कर मौत के सही कारणों का पता लगाने जांच में जुटी है।

पति ने कहाआमिर का बयान शर्मनाक
महिला की मौत के कारणों की जांच के दौरान मृतका के ससुर सेवानिवृत्त वेटरनरी चिकित्सक आरपी पांडे का कहना था कि उनकी बहू और बेटे अयंक के बीच आमिर के बयान को लेकर चर्चा छिड़ी थी। चर्चा के दौरान बेटे ने आमिर के बयान को शर्मनाक बताते हुए उसे धिक्कारा था। यह बात बहू को नागवार गुजरी और उसने अपने कमरे में जाकर जहर का सेवन कर लिया।

पत्नी ने कहाआमिर की प्रशंसक हूं
ससुर का दावा था कि चर्चा के दौरान बहू सोनल का कहना था कि वह आमिर खान की प्रशंसक है और उसके सामने आमिर को भला बुरा कहने की जरूरत नहीं है। वह पति के तर्क को खारिज करना चाह रही थी। इस बीच विवाद ज्यादा बढ़ा और बहू ने आत्मघाती कदम उठाने के इरादे से जहर का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई।

मायके जाने की जिद थी
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने महिला के मायके पक्ष को बयान के लिए बुलाया है। पुलिस के अनुसार मायके पक्ष से चर्चा के दौरान यह बात भी सामने आ रही है कि सोनल को प्रताड़ित किया जा रहा था और वह मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन उसे मायके नहीं जाने दिया जा रहा था। उधर पति ने भी अपने बयान में पत्नी के मायके जाने की जिद का उल्लेख किया है।

मौत के कारणों की होगी जांच

महिला द्वारा जहर का सेवन करने से मौत होने के मामले में मूल कारणों का पता लगाने जांच की जा रही है। मृतका के मायके पक्ष के बयान होने के बाद ही सही कारण सामने आ सकेगा।

 

comment closed

UA-38810844-1