अफसर ने CM के फेसबुक पेज पर लिखा, संघर्ष करूं या आत्महत्या?
By dsp On 18 Nov, 2015 At 10:04 AM | Categorized As मेरा भोपाल | With 0 Comments

8_1447801416

 

सीएम का फेसबुक वाल।

भोपाल. दतिया कलेक्टर और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के बीच थप्पड़ विवाद कलेक्टर के हटने के बाद खत्म हो गया। अब एक और आईएएस अफसर और एक नोडल अफसर के बीच नया विवाद सामने आया है। यह विवाद मप्र रोजगार गारंटी परिषद आयुक्त रघुराज राजेंद्रन और ग्रीन इंडिया मिशन के स्टेट नोडल अफसर व उप संचालक कृषि एमपीएस बुंदेला के बीच है।

बुंदेला ने आयुक्त के खिलाफ मुख्यमंत्री के फेसबुक वाल पर लिख दिया है कि आयुक्त के एक आदेश से प्रदेश के एक लाख किसानों को लाभ पहुंचाने वाली पौधरोपण की योजना को बंद किया जा रहा है। अब मेरे पास दो ही विकल्प बचते हैं कि किसानों के लिए संघर्ष करूं या आत्महत्या कर लूं। बुंदेला ने सीएस और एसीएस को भी लिखित पत्र भेज दिया है। आयुक्त ने इस मामले में आला अफसरों को बता दिया कि जिस योजना को बुंदेला जारी रखना चाहते हैं, उससे शासन के ऊपर खर्च का भार बढ़ेगा, किसानों को फायदा कम होगा।

ताजे विवाद की जड़
ग्रीन इंडिया मिशन में किसान अपनी जमीनों पर फलों के पौधे लगा सकते हैं। इस खर्च की 60 फीसदी राशि किसान को बतौर मजदूरी दी जाएगी। आयुक्त मनरेगा ने कलेक्टरों से कहा कि इस स्कीम के लिए मनरेगा से राशि जारी न की जाए।

आईएएसआईएफएस अफसरों के साथ विवाद

आईएएस अफसर प्रकाश जांगड़े और पीडब्ल्यूडी के ईई केके सिंगारे के बीच थप्पड़ मामला।
आईएएस वी किरण गोपाल ने सब इंजीनियर को अपशब्द कहे।
आईएफएस वीएस होतगी ने चतुर्थश्रेणी कर्मचारी को पीटा।

 

comment closed

UA-38810844-1