नयी दिल्ली। आधार के पंजीकरण के दिशानिर्देश प्रक्रिया का उल्लंघन करने के लिए अभी तक करीब 50,000 पंजीकरण करने वाले परिचालकों को निलंबित किया गया है। यह जानकारी राज्य सभा में दी गई। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री अल्फांस कन्ननतनम ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पंजीकरण के दौरान न्यूतम निर्धारित संख्या से अधिक गलतियां करने वाले पंजीकरण-परिचालक को काली सूची में डाल दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि गुणवत्ता जांच के दौरान गल्ती वाले आधार पंजीकरण को निरस्त कर दिया जाता है और उसके आधार पर आधार कार्ड नहीं बन पाता। त्रुटि से मुक्त वैध पंजीकरण के आधार पर ही आधार बन सकता है। उन्होंने कहा कि अभी तक आधार पंजीकरण के संबंध में दिशानिर्देश प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने के मामले में ऐसे 50,000 पंजीकरण-आपरेटरों को निलंबित किया गया है।