लोकसभा में हेमा मालिनी ने लोक कलाओं को बचाने की मांग उठाई
By dsp bpl On 29 Dec, 2017 At 02:55 PM | Categorized As मनोरंजन | With 0 Comments

नयी दिल्ली। भाजपा सांसद हेमामालिनी ने देश में विलुप्त हो रही लोक कलाओं का मुद्दा लोकसभा में उठाया और कहा कि सरकार को इन्हें बचाने के लिए कदम उठाना चाहिए। शून्यकाल के दौरान हेमा मालिनी ने लोक कलाओं के विलुप्त होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर क्षेत्र और और राज्य की अपनी लोक कलाएं और संस्कृति है। परंतु आज ये लोक कलाएं विलुप्त हो रही हैं।

मथुरा से लोकसभा सदस्य ने कहा कि हर साल गणतंत्र दिवस की परेड में देश की लोक कलाओं का प्रदर्शन देखने को मिलता है और विदेश में भी हमारी लोक कलाओं का नाम है, लेकिन आज जब ये विलुप्त हो रही हैं तो इनको बचाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। हेमा मालिनी ने कहा कि वह संस्कृति मंत्रालाय से आग्रह करती हैं कि वह लोक कलाओं को बचाने के लिए कदम उठाए।

Leave a comment

XHTML: You can use these tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>