मुंबई। भारत दौरे पर श्रीलंका टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी लेकिन कोच निक पोथास ने कहा कि उनकी टीम ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया और वे बेहतर खिलाड़ी बनकर वापिस लौटेंगे। श्रीलंका को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से, वनडे में 1-2 से और टी20 में 0-3 से पराजय झेलनी पड़ी।
पोथास ने कहा ,‘‘ हमने टुकड़ों में अच्छा खेला। पहले टी20 मैच में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन दूसरे में दो बेहतरीन पारियां देखी।’’ उनका इशारा भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा के 208 रन और एंजेलो मैथ्यूज के 111 रन की ओर था।
श्रीलंका को बांग्लादेश के संक्षिप्त दौरे पर जाना है जिसमें दो टेस्ट और दो वनडे मैच खेलने हैं। पोथास ने कहा ,‘‘भारत दौरा हमेशा कठिन होता है और मेरा मानना है कि हमारे खिलाड़ियों ने इससे बहुत कुछ सीखा। सभी यहां से बेहतर खिलाड़ी बनकर जा रहे हैं। मानसिक, शारीरिक और तकनीकी रूप से।