करीब एक साल बाद पार्टी मुख्यालय पहुंचे करुणानिधि
चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने अपनी पार्टी के मुख्यालय अन्ना अरिवालयम का दौरा किया। पिछले साल दिसंबर में अस्वस्थ होने के बाद करीब एक साल बाद वह पार्टी दफ्तर पहुंचे।
व्हीलचेयर पर पहुंचे करुणानिधि के साथ उनके बेटे और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन, बेटी सेल्वी और वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन भी थे। करुणानिधि ने वहां एक रजिस्टर पर दस्तखत भी किये।