मिनर्वा पंजाब ने चेन्नई सिटी को 2-1 से हराया
लुधियाना। मेजबान मिनर्वा सिटी ने आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट में यहां चेन्नई सिटी को 2-1 से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। चेन्नई की टीम ने जीन माइकल जोचिम के गोल से पांचवें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी। उसने पहले हाफ में अपनी यह बढ़त बनाये रखी।
पंजाब ने हालांकि दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। उसकी तरफ से विलियम ओपोकु आसिदु ने 48वें मिनट में बराबरी का गोल दागा जबकि कासिम आइदारा ने 59वें मिनट में दूसरा गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।