दिल्ली के नजफगढ़ में 18–20 एकड़ में बनेगा खेल परिसर
नयी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में एक खेल परिसर तैयार किया जाएगा जो 18–20 एकड़ में फैला होगा। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने लगभग 122 करोड़ रूपये की लागत वाली इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक बयान के अनुसार यह परिसर नजफगढ़ के कैर गांव में तैयार किया जाएगा तथा इसमें क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, एथलेटिक्स, टेनिस और तैराकी की सुविधाएं होंगी।
बयान में कहा गया है, ‘‘फीफा इस आगामी परिसर में संपूर्ण फुटबाल स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिये अधिकृत स्थल के रूप में मंजूरी दे चुका है। यह परिसर 18–20 एकड़ में फैला होगा और इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी।’’