चेन्नई। चेन्नईयिन एफसी ने आखिरी क्षणों की गोल वर्षा के बीच जेजे लालपेखलुआ के 90वें मिनट में किये गये गोल की मदद से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट के एक बेहद रोमांचक मैच में यहां एटीके को 3-2 से हराया। मैच में कुल पांच गोल हुए और सभी गोल आखिरी 25वें मिनट में हुए। अंतिम क्षणों में मैच काफी उतार चढ़ाव वाला रहा लेकिन आखिर में जेजे का गोल निर्णायक साबित हुआ। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही।
वह जेजे ही थे जिन्होंने 65वें मिनट में चेन्नईयिन का खाता खोला लेकिन जाकिन्हा ने 77वें मिनट में एटीके को बराबरी दिला दी। इनिगो काल्डरन ने 84वें मिनट में चेन्नईयिन को फिर से बढ़त दिलायी लेकिन नियाजी कुकी ने 89वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। चेन्नईयिन ने हालांकि जवाबी हमला किया और जेजे 90वें मिनट में गोल दागने में सफल रहे और इस बार एटीके के पास बराबरी का गोल करने के लिये पर्याप्त समय नहीं था। यह चेन्नईयिन की चार मैचों में तीसरी जीत है जिससे वह अंकतालिका में नौ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। एटीके ने चार मैचों में दूसरी हार का सामना किया और वह दो अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है।