नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रस्तावित एफआरडीआई विधेयक जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण करेगा। उन्होंने इसको लेकर आई खबरों को खारिज किया। जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘वित्तीय निपटान एवं जमा बीमा विधेयक, 2017 (एफआरडीआई) विधेयक स्थायी समिति के समक्ष लंबित है। सरकार का उद्देश्य वित्तीय संस्थानों तथा जमाकर्ताओं के हितों का पूर्ण संरक्षण करना है।’’
उन्होंने कहा कि सरकार अपने इस उद्देश्य को लेकर प्रतिबद्ध है। आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग ने कहा कि एफआरडीआई विधेयक जमाकर्ताओं के मौजूदा अधिकारों के संरक्षण का प्रस्ताव करता है।गर्ग ने कहा कि यह संरक्षण में किसी तरह की कमी नहीं करता। वास्तव में यह मौजूदा संरक्षणों का और विस्तार करता है।