रूद्रप्रयाग में 5.5 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत में महसूस हुए झटके
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्से में रात मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में था। विभाग के राष्ट्रीय भूकंप-विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप रात करीब 8:49 बजे आया। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने देहरादून में कहा कि भूकंप का केन्द्र तीस किलोमीटर की गहराई में था। जानमाल की क्षति की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
हिमालयी क्षेत्र का हिस्सा उत्तराखंड ‘हाई सिस्मिक जोन’ में आता है यानी यहां बड़े भूकंप आने की आशंका बनी रहती है।दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ और पंजाब के हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये।