कुंभ में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद(प्रयाग) में 2019 में होने वाले कुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही है। योगी सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। तमाम तरह के इंतजामों के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके लिये तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है। इसी क्रम में जनवरी 2018 में पड़ने वाले माघ मेला में भीड़ प्रबंधन के लिए आईटी सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की मदद लेने पर विचार चल रहा है। ताकि भीड़ प्रबंधन का एक रिहर्सल हो जाये।
इसके अलावा ओलिंपिक खेलों व अन्य बड़े-बड़े आयोजनों का प्रबंधन करने वाली कई कंपनियों से भी शासन-प्रशासन पर बातचीत चल रही है। इनमें कुछ कंपनियों ने संगम नगरी में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को चिप बैंड लगाने का भी सुझाव दिया है। इससे हर श्रद्धालु पर नजर रखी जा सकेगी,जिससे अवांछित तत्वों पर भी निगाह रखना आसान हो जायेगा और प्रमुख स्नान पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं की वास्तविक संख्या भी पता चल जाएगी। कहा जा रहा है कि सुरक्षा के नजरिये से भी यह व्यवस्था बेहतर रहेगी, लेकिन इसके लिए प्रशासन को हर सेक्टर में ज्यादा कंप्यूटर लगवाने पड़ेंगे,जो असंभव भले न हो,लेकिन फिलहाल मुश्किल जरूर नजर आ रहा है। इतना ही नहीं लोंगो की मॉनिटरिंग के लिए भी बड़ी संख्या में प्रशिक्षित स्टाफ को लगाना पड़ेगा। फिलहाल चिप बैंड की व्यवस्था मेले के कुछ इलाकों में प्रयोग के तौर लागू करने पर विचार चल जा रहा है।