मॉरिशस। पहले तीन दिन तक अच्छा खेल दिखाने वाले भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल एफ्र एशिया बैंक ओपन के अंतिम दिन यहां प्लेआफ में दक्षिण अफ्रीका के डायलन फ्रिटली से हार गये। नियमित खेल में अटवाल जब फ्रिटली से एक शाट पीछे थे तब उनके पास जीत का मौका था लेकिन उनका ईगल पुट होल के करीब से निकल गया और बर्डी करने से मुकाबला प्लेआफ तक खिंच गया। प्लेआफ में भी भाग्य ने अटवाल का साथ नहीं दिया और फ्रिटली ने सत्र की दूसरी जीत दर्ज की।
फ्रिटली ने अंतिम दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर 16 अंडर 268 रहा। अटवाल का स्कोर भी इतना ही रहा। अटवाल भले ही प्लेआफ में चूक गये लेकिन उन्होंने 2014 में दुबई ओपन जीतने के बाद पिछले तीन वर्षों में अपना सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल किया। अन्य भारतीयों में शिव कपूर संयुक्त 16वें और एसएसपी चौरसिया संयुक्त 27वें स्थान पर रहे।