यरुशेलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से अपनी चार दिन की भारत यात्रा का आरंभ करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। करीब छह माह पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहूदी राष्ट्र का दौरा किया था। वर्ष 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध बनने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू भारत का दौरा करने वाले इजराइल के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। करीब 15 साल पहले इजराइल के प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन ने वर्ष 2003 में नयी दिल्ली का दौरा किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जनवरी को अहमदाबाद में उनका स्वागत करेंगे। इससे पहले मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे का भी अपने गृह राज्य में स्वागत कर चुके हैं। नेतन्याहू 15 और 16 जनवरी को अपनी अधिकतर आधिकारिक बैठकें नयी दिल्ली में करेंगे। सूत्रों ने यहां बताया, ‘‘उनके विस्तृत कार्यक्रम पर अभी काम चल रहा है लेकिन इसमें भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें शामिल होंगी।’’
इजराइली नेता 17 जनवरी को मुंबई भी जाएंगे जहां वह 2008 आतंकी हमले के शिकार यहूदी चबद हाउस का दौरा करेंगे। वह 18 जनवरी को वापस इजराइल रवाना होंगे। यात्रा के दौरान उनके आगरा जाने की भी संभावना है। कासेट (इजराइली संसद) के शीतकालीन सत्र की शुरूआत के दौरान नेतन्याहू ने कहा था, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में, मैंने अंटार्कटिका के अलावा सभी महाद्वीपों का दौरा किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी में, मैं अपने अच्छे मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जाऊंगा, जहां की आबादी मानवता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’ मोदी ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 25 वर्ष का जश्न मनाने के लिए इस साल जुलाई में इजराइल का दौरा किया था।