धौलपुर। जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य करें, मन से करें और लक्ष्य को साध कर करें। हंसने को सबसे अच्छी दवा बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन’ है इसलिए खूब हंसो और हंसाओ। धौलपुर शरद मेले में कार्यक्रम प्रस्तुत करने आए राजू ने संवाददाताओं से कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम से मिली सफलता का अलग ही आनंद होता है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने तथा मातृभूमि का सम्मान करने का आहवान भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के संबंध में राजू ने कहा कि यह किसी एक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है।
उन्होंने कहा, ”बचपन से ही हमें साफ सफाई की सीख घर और परिवार से मिलती रही है। इसलिए हमें अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए। इसलिए आम नागरिकों के साथ-साथ सभी को पार्टी लाइन से हटकर भी स्वच्छता अभियान से जुड़ना चाहिए। कई फिल्मों एवं टीवी धारावाहिकों में हास्य भूमिकाएं निभाकर लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर करने वाले राजू ने भावी योजना के बारे में बताया कि गुत्थी के किरदार से चर्चित हुए सुनील ग्रोवर के साथ उनका टीवी पर एक शो दिसबंर में आने वाला है।